ऐसे कई सारे शॉर्ट नाम होते है जिसे लोग इंटरनेट, न्यूज, सोशल मीडिया मे ढूँढते रहते है लेकिन इन्हे नहीं मिलते ऐसा ही फूल फॉर्म है PWD।
लेकिन दोस्तों चिंता करने की बात नहीं है आज हम PWD ka full form, PWD meaning, PWD full form in Hindi आदि जानने वाले है।
PWD का फूल फॉर्म दो केटेगरी मे होते है: 1) सरकारी विभाग मे 2)दिव्यान्गता से जुड़ा
PWD full form in Department
PWD का फूल फॉर्म “Public Works Department” है। Public Works Department सरकार का एक विभाग है जो राज्य स्तर पर कार्य करता है।
यह डिपार्ट्मन्ट शहरों एवं गावों मे सड़कें बनाना, बिल्डिंग बनाना, ब्रिज निर्माण, बड़ी इमारतों का निर्माण जैसे काम इसके दायरे मे आते है।
PWD meaning
PWD मे काम करने वाले व्यक्तियों को सरकार की तरफ से चुनी हुई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जिन्हे कर्मचारियों को नियम और कुशलता के अनुसार कारणी पड़ती है।
कर्मचारियों को दिए गए कार्य यदि यह समय के अवधि पर पूरा नहीं करते तो गवर्नमेंट उनको उनकी नौकरी से बर्खास्त करने की सत्ता मिली हुई है।
इस विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों का काम सरकार द्वारा भेजे जाने वाले अधिकारी नियत समय पर जाँचते रहते है।
PWD full form in Hindi
PWD का हिन्दी भाषा मे फूल फॉर्म “लोक निर्माण विभाग ” होता है। इसे आसान भाषा मे समजे तो इमारते, पुल, भवनो, जैसे कन्स्ट्रक्शन कराने वाला विभाग।
जो सभी शहरों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का काम करते है इसके साथ ही यदि किसी कारण वश किसी शहर मे पानी के पाइप आदि फट जाती है तो उसकी मरम्मत आदि कराना व सडक,विद्यालय, अस्पताल, बिल्डिंग आदि की मरम्मत कराना व नवनिर्माण आदि कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा ही किये जाते है।
अब तो हमारे देश के हर एक शहर में सुविधा प्रदान करने के लिए PWD का Office बनवाया गया है, क्योकि प्रत्येक शहरों में लोक निर्माण विभाग होना बेहद आवश्यक होता है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी में काम करने वाले व्यक्ति शहर में खराब हुई सड़को की मरम्मत करवाने या फिर नई सड़को का निर्माण करते हैं।
हमने पीडबल्यूडी फूल फॉर्म के बारेमे जाना अब हम इसके कार्यों के बारेमे जानेंगे।
PWD ke kary kya hai?
PWD के मुख्य कार्यों मे कन्स्ट्रक्शन आता है जिसे हमने नीचे लिखा है:

1) सड़कों को बनाना
सड़क-रास्तों का निर्माण का करने का कार्य इस विभाग मे आता है। पीडब्ल्यूडी शहर या गांव और महानगरो में रोड निर्माण को स्वच्छ बनाये रखते है क्योंकि अगर कही पर भी रोड निर्माण और उसकी मरम्मत और अगर कही नया रोड बनाना है तो भी इसका काम भी पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है।
2) पुलों को बनाना
पुलों का निर्माण का करने का कार्य इस विभाग मे आता है। सारे पुल की आवस्यकता है और सरकर ने पुल निर्माण की घोषणा कर दी है तो उसके काम को भी ये विभाग ही करता है।
3) पेयजल व्यवस्था
पेयजल व्यवस्था का करने का कार्य इस विभाग मे आता है। यह शहर या गांव और महानगरो में पेयजल व्यवस्था को स्वच्छ बनाये रखते है क्योंकि अगर कही पर भी Pipe Line फटती तो उसकी मरम्मत और अगर कही नई Pipe Line बिछानी है तो भी इसका काम भी पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है।
4) सरकारी बिल्डिंग
सरकारी बिल्डिंग का करने का कार्य इस विभाग मे आता है। यह शहर या गांव और महानगरो में सरकारी बिल्डिंग को बनाना अगर कही पर भी सरकारी बिल्डिंग टूटती है तो उसकी मरम्मत और अगर कही नई सरकारी बिल्डिंग बनाना है तो भी इसका काम भी पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है।
अब हम PWD के वर्ल्ड वाइड फूल फॉर्म जानेंगे।
PWD full form | Category |
Path of Working Directory | Computing » Networking |
People With Disabilities | Governmental » US Government |
Print Working Directory | Computing » General Computing |
Present Working Directory | Computer » Networking |
Portuguese Water Dog | Miscellaneous » Dogs Related |
Professional Web Design | Business » Companies & Firms |
Portland Water District | Community |
Pro Wrestling Daily | Sports » Wrestling |
Path of Working Directory | Computing » Networking |
Pulse Width Deviation | Academic & Science » Electronics |
Peoria Web Design | Business » Companies & Firms |
Public Works Department | Community |
Persons With Disabilities | Medical |
Pressure While Drilling | Miscellaneous » Unclassified |
Performers With Disabilities | Medical » Disability |
People with Diabetes | Health » Diseases |
Paint With Diamonds | Miscellaneous » Unclassified |
Print Work Directory | Computing » Unix |
Programmed Warhead Detonation | Unknown » General |
Please Wait Department | Government » Department |
अंतिम बात
हमने PWD ka full form, PWD full form in Hindi, PWD meaning, PWD ke kary जाने।
आपको PWD के फूल फॉर्म से जुड़ा आर्टिकल पसंद आए तो इसे आप facebook, instagram, whatsapp, telegram पर जरूर शेयर करे और यदी इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल या अन्य शिकायत है तो नीचे कमेन्ट करे हम इसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon